'जगह ना मिली तो जेल में अनशन करेंगे' - Zee News हिंदी

'जगह ना मिली तो जेल में अनशन करेंगे'

रालेगणसिद्धी : नए लोकपाल विधेयक की आलोचना करते हुए अन्ना हजारे ने शुक्रवार को कहा कि सरकार को विधेयक का मसौदा तैयार करते समय इस प्रक्रिया में आम जनता को भी शामिल करना चाहिए। अनशन के संबंध में पूछे जाने पर हजारे ने कहा कि अगर उन्हें अनशन के लिए जगह मुहैया नहीं कराई गई तो वह जेल जाएंगे और वहां अनशन करेंगे ।

 

 

हजारे ने कांग्रेसजन को इंगित कर राजीव गांधी का हवाला देते हुए कहा कि उन्होंने पंचायती राज विधेयक लाने से पहले सभी ग्राम प्रमुखों को इसके बारे में लिखा था। हजारे ने सवाल उठाया कि सरकार इस विधेयक का मसौदा अकेले ही क्यों तैयार कर रही है ।

 

उन्होंने पूछा ,‘ऐसा क्यों है। उसने इस बारे में जनता की राय क्यों नहीं ली। जनता सर्वोच्च है और उसने ही सांसदों को चुनकर भेजा है। इसलिए उन्हें जनता की आवाज को सुनना होगा। स्वर्गीय प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने इस बात को समझ लिया था।’

 

हजारे ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘राजीव ने देश के साढ़े पांच लाख गांवों के सरपंचों को संविधान के 73 वें और 74वें संशोधन के बारे में लिखा था। आप इसे सिर्फ अपने विचार और धारणा से नहीं कर सकते। तब फिर तानाशाही और लोकतंत्र में फर्क ही क्या रह जाएगा। ’

 

उन्होंने कहा कि नया लोकपाल विधेयक बेहद कमजोर और गलत है और यह भ्रष्टाचार को जड़ से मिटाने में मददगार नहीं होगा।

 

उन्होंने कहा सरकार को विधेयक का मसौदा तैयार करने की प्रक्रिया में जनता को शामिल करना चाहिए । अगले मंगलवार से प्रस्तावित उनके अनशन के संबंध में पूछे जाने पर हजारे ने कहा कि अगर उन्हें अनशन के लिए जगह मुहैया नहीं कराई गई तो वह जेल जाएंगे और वहां अनशन करेंगे ।

 

उन्होंने कहा ,‘वे बाधाएं डालते रहते हैं। अगस्त में उन्होंने आखिरी समय तक मुझे जगह नहीं दी। मुझे जेल में अनशन करना पड़ा । इस दफा भी अगर वे मुझे जगह नहीं देते तो मैं जेल चला जाउंगा।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, December 23, 2011, 19:15

comments powered by Disqus