Last Updated: Thursday, August 4, 2011, 11:02

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में गुरुवार को भारतीय वायु सेना का एक सीटर जगुआर विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर खेतों में गिर गया जिससे पायलट और एक लड़की की मौत हो गई. हादसा मधुबन थाना क्षेत्र के फिरोजपुर गांव में हुआ.
आजमगढ़ परिक्षेत्र के पुलिस उप-महानिरीक्षक (डीआईजी) एल. रवि कुमार ने आईएएनएस को बताया कि मृत दिवंगत पायलट के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं मिल पाई है. दुर्घटनाग्रस्त विमान की चपेट में आने से खेत में काम कर रही उमा नाम की एक लड़की की मौत हो गई.
कुमार ने कहा कि दुर्घटनाग्रस्त विमान ने वायुसेना के गोरखपुर केंद्र से उड़ान भरी थी. डीआईजी ने बताया कि हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है. घटना की जांच के लिए वायु सेना के अधिकारियों का एक दल मौके पर पहुंच रहा है.
First Published: Thursday, August 4, 2011, 16:36