Last Updated: Thursday, September 15, 2011, 11:20
नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम ने सनसनीखेज खुलासा किया है. चिदंबरम ने कहा है कि सिमी ने अयोध्या पर फ़ैसला देने वाले जजों को मारने की साजिश की थी.
केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम ने सनसनीखेज खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि सिमी ने अयोध्या पर फ़ैसला देने वाले जजों को मारने की साजिश की थी जिसे नाकाम कर दिया गया.
चिदंबरम ने बताया कि 26/11 के मुंबई हमले के बाद से अब तक लगभग 50 आतंकवादी साजिशों को नाकाम किया गया है. उन्होंने बताया कि स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट यानी सिमी ने अयोध्या पर फ़ैसला सुनाने वाले तीन जजों की हत्या की योजना बना ली थी लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने इसे नाकाम कर दिया.
केंद्रीय गृह मंत्री का कहना था कि इसी साल जून में मध्य प्रदेश में सिमी के एक दस सदस्यीय गैंग का भंडाफोड़ हुआ. ये सभी तीनों जजों को मारने की साजिश रच रहे थे.
अयोध्या में विवादित राम जन्मभूमि पर पिछले साल तीस सितंबर को इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ पीठ ने फैसला सुनाया था. तीन जजों की बेंच में जस्टिस धरमवीर शर्मा, जस्टिस सुधीर अग्रवाल और जस्टिस सिबगतुल्ला खान शामिल थे.
First Published: Thursday, September 15, 2011, 16:50