जजों में मतभेद,बड़ी बेंच में मामला - Zee News हिंदी

जजों में मतभेद,बड़ी बेंच में मामला

ज़ी न्यूज़ ब्यूरो

नई दिल्ली:  कालेधन पर दो जजों के बीच मतभेद की वजह से यह मामला अब तीन जजों की पीठ को सौंप दिया गया है.
सुप्रीम कोर्ट की दो सदस्यीय पीठ ने शुक्रवार को केन्द्र सरकार की उस याचिका को बरकरार रखने पर खंडित फैसला सुनाया, जिसमें काले धन के मामले में विशेष जांच दल की नियुक्ति संबंधी न्यायालय के आदेश को वापस लेने का आग्रह किया गया है. केंद्र सरकार ने कालेधन पर एसआईटी गठन के खिलाफ याचिका दायर की है.

पीठ ने केन्द्र की याचिका को बरकरार रखने के बारे में फैसला करने के लिए वृहत्तर पीठ के गठन के वास्ते उसे मुख्य न्यायाधीश के पास भेजा. न्यायमूर्ति अल्तमश कबीर केन्द्र के आवेदन पर सुनवाई के लिए तैयार थे, जबकि न्यायामूर्ति एसएस निज्जर का कहना था कि सरकार की याचिका बरकरार रखने योग्य नहीं है.

First Published: Friday, September 23, 2011, 12:58

comments powered by Disqus