जटिल बीमारियों पर नजर रखें डॉक्टर: अंसारी

जटिल बीमारियों पर नजर रखें डॉक्टर: अंसारी

जटिल बीमारियों पर नजर रखें डॉक्टर: अंसारी नई दिल्ली : उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने आज कहा कि भारत के चिकित्सकों को नई एवं जटिल बीमारियों के बारे में अपने आप को अद्यतन रखना चाहिए ताकि वे उनकी रोकथाम के उपाय एवं इलाज कर सकें।

अंसारी ने यहां चौथे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान फिजियोथेरेपी सम्मेलन में कहा कि कई वर्षों में जाकर फिजियोथेरेपी को उन्नत एवं अनिवार्य चिकित्सा प्रौद्योगिकी के रूप में मान्यता मिली है। उन्होंने कहा कि उत्कृष्टता हासिल करना मानवीय स्वभाव है तथा मौजूदा एवं नयी चुनौतियों से बेहतर ढंग से निबटने के लिए नये विचार, प्राविधियां, प्रौद्योगिकियां विकसित करने की जरूरत है।

उन्होंने कहा, ‘आज की दुनिया में मानव स्वास्थ्य के लिए नई और उभरती चुनौतियों के सिलसिले में फिजियोथेरेपी पर यही बात लागू होती है। उसे नई बीमारियों को समझने, रोकथाम एवं इलाज करने के लिए उसके बारे में जानकारी पाना जरूरी है।’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 19, 2013, 18:56

comments powered by Disqus