जद एस ने सरकार से समर्थन वापसी की धमकी दी

जद एस ने सरकार से समर्थन वापसी की धमकी दी

नई दिल्ली: विदेशी कंपनियों के लिए मल्टीब्रांड खुदरा क्षेत्र खोलने के संप्रग के जनविरोधी फैसले से नाराज जद एस ने सरकार को बाहर से दे रहे अपने समर्थन को वापस ले लेने की आज धमकी देते हुए कहा कि वह ऐसे फैसलों में शामिल नहीं हो सकती।

जद एस के वरिष्ठ नेता दानिश अली ने कहा कि पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की जल्दी ही बैठक होगी ओर उसमें संप्रग सरकार को बाहर से दिए जा रहे समर्थन की समीक्ष की जाएगी। पार्टी के लोकसभा में तीन सांसद हैं।

एच डी देवेगौड़ा नीत पार्टी संप्रग का पहला घटक है जिसने समर्थन वापस लेने की धमकी दी है।

अली ने कहा कि नतीजों पर विचार किए बिना खुदरा क्षेत्र खोलने के खिलाफ उन्होंने सपा के मुलायम सिंह यादव, माकपा के प्रकाश करात और अन्य के साथ पिछले महीने प्रधानमंत्री को पत्र लिख कर उन्हें आगाह किया था।

उन्होंने कहा कि हम डीजल की कीमतों में वृद्धि और मल्टीब्रांड खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के पूरी तरह से खिलाफ हैं। उन्होंने कहा कि सरकार कल से ही कई जनविरोधी कदम उठा रही है और जद एस इसमें शामिल नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि पार्टी अपने समर्थन की समीक्षा करेगी।

पूछे जाने पर उन्होंने संकेत दिया कि कार्यकारिणी की बैठक इस महीने के अंत तक हो सकती है। (एजेंसी)

First Published: Friday, September 14, 2012, 22:16

comments powered by Disqus