जद (यू) के साथ मुद्दे सुलझा लिए जाएंगे: राजनाथ

जद (यू) के साथ मुद्दे सुलझा लिए जाएंगे: राजनाथ

जद (यू) के साथ मुद्दे सुलझा लिए जाएंगे: राजनाथनई दिल्ली : जनता दल (युनाइटेड) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू होने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि दोनों दलों के बीच जो भी मुद्दे होंगे, उन्हें सुलझा लिया जाएगा।

राजनाथ ने ये बातें जद (यू) द्वारा अगले लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी को लेकर उभरे मतभेद के सम्बंध में कही। उल्लेखनीय है कि भाजपा के अंदर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को गठबंधन की तरफ से प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी घोषित किए जाने की जोरदार मांग उठी है, जिसका जद (यू) लम्बे समय से विरोध कर रहा है।

राजनाथ ने पत्रकारों से कहा, "जद (यू) हमारा पुराना घटक है। अगर किसी बात पर मतभेद है तो इसे आपसी सहमति से सुलझा लिया जाएगा।"

जद (यू) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को दिल्ली में शुरू हुई तथा रविवार को पार्टी का राष्ट्रीय सम्मेलन होगा।

सूत्रों के अनुसार भाजपा तथा जद (यू) के वरिष्ठ नेताओं के बीच गुप्त बातचीत हुई। सूत्रों ने बताया कि भाजपा नहीं चाहती कि जद (यू) प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी चुनने के लिए कोई तत्काल समयसीमा तय करे।

जद (यू) सूत्रों ने जोर देकर कहा कि पार्टी भाजपा के साथ एक साझा राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत गठबंधन के रूप में काम कर रही है और धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांतों से समझौता नहीं करेगी।

जद (यू), भाजपा के बाद एनडीए का सबसे बड़ा घटक दल है। जद (यू) के लोकसभा में 20 सांसद हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, April 13, 2013, 18:16

comments powered by Disqus