Last Updated: Tuesday, November 22, 2011, 10:50
नई दिल्ली : लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने जनता दल यूनाइटेड के तीन सांसदों की सदस्यता समाप्त करने की मांग संबंधी जदयू की याचिकाओं को प्रारंभिक जांच के लिए विशेषाधिकार समिति को सौंप दिया है।
लोकसभा सचिवालय की बुलेटिन के मुताबिक मीरा कुमार ने लोकसभा में जदयू के उप नेता रंजन प्रसाद यादव द्वारा सांसद सुशील कुमार सिंह, राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और मंगनीलाल मंडल के खिलाफ दल बदल विरोधी कानून के तहत दाखिल याचिकाओं को 17 नवम्बर को प्रारंभिक जांच करने और उन्हें अपनी रिपोर्ट सौंपने के लिए विशेषाधिकार समिति को भेज दिया है।
गौरतलब है कि रंजन यादव ने नौ मई को लोकसभा अध्यक्ष को याचिकाएं दाखिल कर पार्टी हित के खिलाफ काम करने का आरोप लगाते हुए इन तीनों सांसदों की सदस्यता रद्द करने की मांग की थी। पार्टी ने इन तीनों सांसदों को पिछले बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में इस साल मार्च महीने में जदयू से निलंबित कर दिया था। इनके साथ ही पार्टी के राज्यसभा सदस्य उपेन्द्र कुशवाहा को भी निलंबित किया गया था।
जदयू के बिहार प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने इन सांसदों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की सिफारिश की थी जिसके आधार पर पार्टी नेतृत्व ने यह कार्रवाई की थी। पार्टी ने बाद में ललन सिंह और मंगनी लाल मंडल को क्रमश: लोकसभा में जदयू के उप नेता और मुख्य सचेतक पदों से हटा दिया था । लोकसभा में पार्टी के 20 सांसद हैं।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 22, 2011, 19:46