Last Updated: Thursday, August 11, 2011, 09:48
ज़ी न्यूज़ ब्यूरोनई दिल्ली : टीम अन्ना की कोर कमेटी की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में अन्ना ने ऐलान किया कि देश को हर हाल में मजबूत जन लोकपाल चाहिए. प्रधानमंत्री और न्यायपालिका के लोकपाल के दायरे से बाहर उन्हें मंजूर नहीं. अन्ना ने सरकार को आगाह किया कि अगर सिविल सोसायटी के खिलाफ किसी तरह की ज्यादती की गई तो वह जल भी त्याग सकते हैं. अन्ना ने यह भी बताया कि राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में 90 फीसदी लोग सिविल सोसायटी के जन लोकपाल बिल के पक्ष में हैं. टी अन्ना ने दावा किया कि अन्ना के अनशन के साथ ही 16 अगस्त से देश भर में क्रमिक अनशन और आंदोलन शुरू हो जाएगा। उधर, जेपी पार्क में अन्ना के अनशन के लिए केंद्रीय लोकनिर्माण विभाग ने अभी तक हरी झंडी नहीं दी है. हालांकि दिल्ली पुलिस ने यहां अनशन की इजाजत दे दी है.
अन्ना हजारे 15 अगस्त की शाम 7 बजे देश के नाम संदेश जारी करेंगे. टीम अन्ना ने देशवासियों से यह भी अपील की कि 15 अगस्त को रात 8 बजे से 9 बजे तक अपन-अपने घर की बत्ती बंद रखें. इसके बाद दिल्ली के जेपी पार्क में 16 अगस्त की सुबह से आमरण अनशन शुरू हो जाएगा. इधर, आंदोलन के समर्थन में दिल्ली में जगह-जगह कार्यक्रम शुरू हो गए हैं. गुरुवार को दिल्ली विश्वविद्यालय में नुक्कड़ नाटक के जरिये अन्ना के समर्थन की अपील की गई. बड़ी तादाद में छात्र और युवा अन्ना के समर्थन में नजर आ रहे हैं. टीम अन्ना की हुंकार से सरकार की परेशानी बढ़ गई है और तमाम आला नेता व मंत्री टीम अन्ना से निपटने की रणनीति बनाने में जुट गए हैं.
First Published: Thursday, August 11, 2011, 18:13