जन लोकपाल नहीं तो जेल ही सही: अन्ना - Zee News हिंदी

जन लोकपाल नहीं तो जेल ही सही: अन्ना



नई दिल्ली। अनिश्चितकाल तक अनशन पर बैठे अन्ना हजारे ने कहा है कि अगर सरकार 30 अगस्त तक जन लोकपाल बिल पास नहीं करती है तो फिर जेल भरो आंदोलन शुरू होगा.

रामलीला मैदान में अनशन कर रहे अन्ना ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, 'अगर मौजूदा सत्र के दौरान सरकार ने जन लोकपाल बिल को संसद में पेश नहीं किया तो शरीर में जान रहते तक मैं अनशन नहीं तोड़ूंगा. साथ ही पूरे देश में जेल भरो आंदोलन शुरू हो जाएगा. '

अन्ना हज़ारे ने कहा कि वे तो अभी जनसंसद के सामने आए हैं, जनसंसद को वे अपील करते हैं. सरकार ने 30 अगस्त तक बिल पास नहीं किया, तो वे देशभर के लोगों से अपील करते हैं कि लोग जेल भरें. मंच से ही संवाददाताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जब तक लोकपाल पास नहीं हो जाता, वे लड़ते रहेंगे. उन्होंने कहा कि मेरा वजन साढ़े तीन किलो कम हुआ है. थोड़ी कमजोरी है, लेकिन संघर्ष जारी रहेगा. अपने विरोधियों पर फिर तीखा हमला करते हुए उन्होंने कहा कि देश को सिर्फ दुश्मनों से नहीं बल्कि गद्दारों से भी खतरा है.

उधर अन्ना पक्ष से अरविंद केजरीवाल और प्रशांत भूषण ने कहा कि, ' अगर सरकार ने जन लोकपाल बिल को संसद के सामने मौजूदा सत्र में पेश नहीं किया तो 15 दिन और 21 दिन भूल जाइए , जान रहने तक मैं अनशन खत्म नहीं करूंगा. अन्ना ने अपनी बात पर जोर देते हुए कहा, ' देश पर जान देना मेरे लिए कोई अनोखी बात नहीं है. जब 36 साल का था तभी अपनी जिंदगी देश के नाम कर दी थी.

First Published: Saturday, August 20, 2011, 13:02

comments powered by Disqus