जन लोकपाल विरोधी सांसदों को घेरें: अन्ना - Zee News हिंदी

जन लोकपाल विरोधी सांसदों को घेरें: अन्ना



रालेगण सिद्धि. टीम अन्ना की शनिवार को बैठक शुरू होते हीं हजारे ने एक बार फिर हुंकार भरी है. अपने गांव रालेगण सिद्धि में कोर ग्रुप की बैठक से पहले एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जनता लोकपाल बिल का विरोध करने वाले नेताओं का घेराव करे.

 

अन्ना ने फिर दोहराया कि मजबूत लोकपाल को पास करने में आनाकानी होगी तो फिर आंदोलन होगा. इसके बाद टीम अन्ना के कोर कमिटी के सदस्यों की बैठक शुरू हो गई है.
कोर कमिटी की बैठक में आंदोलन के आगे की दशा-दिशा, संगठन को मजबूत करने जैसे मुद्दों पर विचार-विमार्श किया जा रहा है. कोर ग्रुप की बैठक रविवार शाम तक चलेगी. इस ग्रुप के सभी 22 सदस्यों को बुलाया गया है. कोर ग्रुप में तीन नए लोगों को भी शामिल किया गया है.

 

रालेगण सिद्धि पहुंचे टीम अन्ना के सदस्य जस्टिस संतोष हेगड़े ने कहा है कि आंदोलन के आगे की दिशा लोकपाल बिल को लेकर  संसद के रुख पर निर्भर करेगी. इंडिया अगेंस्ट करप्शन के साथ जुड़े लोग देशभर से रालेगण सिद्धी पहुंच रहे हैं. शुक्रवार शाम तक सैंकडों की संख्या में आईएसी से जुड़े लोग रालेगण पहुंच चुके थे.

इससे पहले अरविंद केजरीवाला और किरण बेदी के सम्मान में रालेगण के ग्राम प्रधान जय सिंह महापारे के निवास पर भोज का आयोजन किया गया. इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने भावुक होते हुए कहा कि अन्ना उनके पिता समान हैं और वे रालेगण गांव के बेटे हैं. किरण बेदी ने कहा कि जो भी राजनीतिक पार्टी भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाकर साफ मन से सामने आती है हम उसके साथ हैं. हमारा उद्देश्य देश से भ्रष्टाचार मिटाना है इसमें जो भी चाहे शामिल हो सकता है.

यह बैठक ऐसे समय होने जा रही है जब अन्ना हजारे ने सरकार द्वारा उनके सहयोगियों को ‘निशाना’ बनाने पर नाराजगी जताई है. सूत्र बता रहे हैं कि इस बैठक में सरकार की ओर से हो रही कार्रवाई का जवाब और 'राइट टू रिकॉल' लागू कराने की रणनीति तैयार होगी.

First Published: Saturday, September 10, 2011, 13:17

comments powered by Disqus