Last Updated: Thursday, February 28, 2013, 15:48

नई दिल्ली : वित्त मंत्री पी चिदम्बरम द्वारा आज लोकसभा में पेश वर्ष 2013-14 के आम बजट को जन विरोधी, गरीब विरोधी करार देते हुए समाजवादी पार्टी ने आज कहा कि बजट में देश की 65 फीसदी आबादी की उपेक्षा की गई है और पार्टी चर्चा के दौरान इसका विरोध करेगी।
सरकार को बाहर से समर्थन दे रही सपा के प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने कहा कि यह बजट जन विरोधी, गरीब विरोधी है जिसमें आम लोगों की उपेक्षा की गई है।
उन्होंने कि इस बजट में देश के कृषि कार्य से जुड़ी लगभग 65 फीसदी आबादी की उपेक्षा की गई है और इस बजट से देश के केवल 10 प्रतिशत लोगों का ही विकास होगा जो पहले से सुविधा संपन्न हैं। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी चर्चा के दौरान बजट का विरोध करेगी।
सपा के राज्यसभा सदस्य रामगोपाल यादव ने कहा कि मनरेगा और मध्याहन भोजन योजना में 65 हजार करोड़ दिया है जो पूरी तरह बर्बादी है। इसके बजाय और रचनात्मक कार्यों में राहत दी जा सकती थी। आम आदमी के लिए किसी तरह की राहत नहीं है। उन्होंने कहा कि बजट में किसानों एवं गरीब वर्ग के लोगों के हितों को नजरंदाज किया गया है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 28, 2013, 15:48