'जनता का पैसा ‘बर्बाद’ कर रहे मोदी' - Zee News हिंदी

'जनता का पैसा ‘बर्बाद’ कर रहे मोदी'

 



नई दिल्ली : कांग्रेस ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए शनिवार को कहा कि मोदी उपवास रूपी अपने ‘तमाशे’ से जनता का पैसा ‘बर्बाद’ कर रहे हैं. कांग्रेस ने कहा कि मोदी को अगर भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद का दावेदार बताया गया, तो पूरा राजग ही ढह जाएगा. मोदी अपने उपवास के माध्यम से अपने पुराने ‘अपराधों’ के ‘दाग’ को धोना चाहते हैं.

कांग्रेस के गुजरात के लिए प्रभारी महासचिव मोहन प्रकाश ने कहा, ‘नरेंद्र मोदी और भाजपा गुलबर्ग सोसाइटी दंगों मामलों में उच्चतम न्यायालय के फैसले को अपनी जीत के तौर पर देख रही है. इसलिए ऐसा लग रहा है कि मोदी अपनी इस जीत की छह करोड़ गुजरातियों के मेहनत से कमाए पैसों से खुशी मना रहे हैं.’ प्रकाश ने मोदी पर ‘उपवास की अवधारणा को भी दूषित करने’ का आरोप लगाया.

उन्होंने कहा, ‘उपवास हमेशा अकेले और साधारण तरीके से किया जाता है. मोदी उपवास की अवधारणा को भी दूषित कर रहे हैं. वह उपवास के अपने इस तमाशे से अपनी जीत की खुशी बना रहे हैं.’ कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि मोदी ‘को अतीत के अपने अपराधों’ का अहसास हो गया है और इसलिए वह ‘उपवास से अपने उन अपराधों के दाग धोना चाहते हैं, पर इस तरह सभी अपराधों के दाग नहीं धुल सकते.’

अल्वी ने कहा, ‘अगर मोदी को प्रधानमंत्री पद के दावेदार के तौर पर पेश किया गया, तो राजग के लिए अपने गठबंधन के सहयोगियों को भी एक साथ रखना कठिन हो जाएगा. ऐसे में राजग टूट जाएगा. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मोदी को चुनाव के दौरान बिहार नहीं आने दिया था और यहां तक कि इस मुद्दे पर गठबंधन से अलग होने को भी तैयार थे. राजग का एक सहयोगी तक भी मोदी को सहन करने के लिए तैयार नहीं है.’ मोहन प्रकाश ने कहा कि कोई भी किसी दूसरे देश के प्रमाणपत्र के आधार पर प्रधानमंत्री नहीं बन जाता.

First Published: Sunday, September 18, 2011, 11:44

comments powered by Disqus