जनता की याददाश्त बहुत कमजोर है, बोफोर्स की तरह कोयला को भी भूल जाएगी: शिंदे

जनता की याददाश्त बहुत कमजोर है, बोफोर्स की तरह कोयला को भी भूल जाएगी: शिंदे

जनता की याददाश्त बहुत कमजोर है, बोफोर्स की तरह कोयला को भी भूल जाएगी: शिंदेपुणे: घोटालों से घिरी केंद्र सरकार को लगता है कि जनता की याददाश्त बहुत कमजोर है। जिस तरह जनता बोफोर्स और पेट्रोल पंप आवंटन विवाद को भूल गई उसी तरह कोल ब्लॉक आवंटन पर चल रहे विवाद को भी भूल जाएगी। पुणे में केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि लोगों की याददाश्त बहुत कमजोर होती है धीरे-धीरे कोल ब्लॉक आवंटन विवाद भी याद नहीं रहेगा।

कोयले से हाथ कुछ दिन के लिए काले हो जाते हैं लेकिन हाथ को धोकर साफ कर दिया जाता है। कार्यक्रम में दिए बयान के बाद पत्रकारों से बातचीत में भी शिंदे ने यही बात दोहराई। शिंदे ने कहा कि हां, बोफोर्स और पेट्रोल पंप विवाद की तरह जनता कोल ब्लॉक आवंटन विवाद को भी जल्द भूल जाएगी। शिंदे मशहूर मराठी कवि नारायण सर्वे की याद में आयोजित अवॉर्ड समारोह में भाग लेने के लिए पुणे आए हुए थे।

First Published: Sunday, September 16, 2012, 09:38

comments powered by Disqus