Last Updated: Friday, February 17, 2012, 18:06
नई दिल्ली : सेना प्रमुख जनरल वी.के. सिंह की उम्र विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के एक सप्ताह बाद रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी ने शुक्रवार को इस मसले को 'बंद अध्याय' बताया। एंटनी ने इस बात को खारिज किया कि उम्र विवाद से सेना और मंत्रालय के बीच सम्बंध तनावपूर्ण हुए थे। उन्होंने कहा, 'हमने इस मसले से सबक सीखा है।
एक रक्षा समारोह से इतर एंटनी से पत्रकारों द्वारा यह पूछने पर कि उम्र विवाद के मसले ने क्या सेना और रक्षा मंत्रालय के सम्बंधों में तनाव उपस्थित किया। इस पर उन्होंने कहा, 'उम्र विवाद का मसला अब समाप्त हो गया है। कोई तनाव नहीं है।'
एंटनी ने कहा, 'अब हम सभी सशस्त्र सेनाओं से अपनी प्रणाली में बदलाव करने और अपने अलग-अलग दस्तावेजों में एकरूपता लाने के लिए कहने जा रहा हैं ताकि भविष्य में इस तरह बातें दोबारा न उपस्थित हों।' उन्होंने कहा, 'हमने इस मसले से सबक सीखा है। अब सेना और मंत्रालय के बीच कोई तनाव नहीं है। दोनों प्रतिष्ठान अपना काम कर रहे हैं। यह व्यक्तिगत मसला था जो दुर्भाग्यवश जन्म की दो तिथियों की वजह से हुआ।' एंटनी ने इस मसले को दोबारा न उठाने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि सभी को राष्ट्रीय हित के बारे में सोचना चाहिए।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, February 18, 2012, 10:42