Last Updated: Tuesday, April 10, 2012, 09:51
नई दिल्ली : सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह ने मंगलवार को 600 वाहनों की आपूर्ति का मार्ग प्रशस्त करने के मामले में एक सेवानिवृत अधिकारी की ओर से उन्हें 14 करोड़ रूपये के रिश्वत की कथित पेशकश किए जाने की शिकायत सीबीआई को भेजी। सीबीआई के सूत्रों ने कहा कि इस विषय पर शिकायत प्राप्त हो गई है और इसकी पड़ताल की जा रही है।
गौरतलब है कि सिंह ने मीडिया के समक्ष साक्षात्कार में इस संबंध में आरोप लगाया था जिसके बाद रक्षा मंत्री एके एंटनी को सीबीआई जांच का आदेश देना पड़ा। सिंह ने एजेंसी को 30 मार्च को लिखे पत्र में आरोप लगाया था कि लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत) तेजेन्दर सिंह ने उन्हें रिश्वत की पेशकश की थी।
सू़त्रों ने बताया कि एजेंसी ने उन्हें (सिंह को) विस्तृत शिकायत पेश करने और संभावित गवाहों की सूची एवं अन्य दस्तावेज सौंपने को कहा था ताकि जांच को आगे बढ़ाया जा सके। तेजेन्दर सिंह ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है और सेना प्रमुख एवं अन्य अधिकारियों के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया है। सूत्रों ने कहा कि इस मामले में प्रक्रियात्मक जरूरतों को पूरा करने के तत्काल बाद एफआईआर दर्ज करायी जा सकती है। सेना प्रमुख ने मीडिया के समक्ष साक्षात्कार में दावा किया कि उपकरणों के संबंध में लाबिंग करने वाले ने उन्हें 14 करोड़ रूपये की रिश्वत की पेशकश की थी। मंत्रालय ने इसके बाद सेना प्रमुख की शिकायत की सीबीआई जांच की सिफारिश की ।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 10, 2012, 18:13