Last Updated: Wednesday, May 30, 2012, 15:13
नई दिल्ली : भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान चलाने वाले सेना प्रमुख के रूप में 26 महीने पहले सेना की बागडोर संभालने वाले जनरल वीके सिंह का विवादास्पद कार्यकाल गुरुवार को समाप्त हो जाएगा, जिसमें उनके उम्र से जुड़ा विवाद और सैन्य अधिकारियों के बीच दरार प्रमुखता से उठा।
62 वर्षीय सिंह सेना में 42 वर्ष तक योगदान देने के बाद कल सेवानिवृत हो रहे और उनका स्थान सेना की पूर्वी कमान के कमांडर जनरल बिक्रम सिंह लेंगे। सेना प्रमुख के रूप में जनरल बिक्रम सिंह का कार्यकाल दो वषर्, तीन महीना होगा। जनरल वीके सिंह ने सेना प्रमुख के रूप में 31 मार्च 2010 को कार्यभार संभाला था और उनकी छवि एक ईमानदार, दृढ और स्पष्टवादी अधिकारी की रही है । उनके साथ उम्र से जुड़े मामले समेत कई विवाद जुड़े हैं। जनरल वीके सिंह के कार्यकाल पर सेना के पूर्व शीर्ष अधिकारियों की राय अलग अलग रही है, जिनमें से कुछ उनकी प्रशंसा करते हैं जबकि कुछ उनकी आलोचना करते हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 30, 2012, 15:13