Last Updated: Monday, March 19, 2012, 08:18
ज़ी न्यूज ब्यूरो नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि इस बार के रेल बजट में यात्री किराये में हुई बढ़ोतरी को केंद्र सरकार वापस ले। उन्होंने कहा कि जनरल और स्लीपर क्लास में गरीब तबके के लोग यात्रा करते हैं, इसलिए इन पर खासा बोझ बढ़ेगा। हमारी मांग है कि ट्रेनों में जनरल और स्लीपर क्लास का बढ़ा हुआ किराया वापस होना चाहिए। इस बीच, खबर यह भी है कि ममता बनर्जी की उपस्थिति में तृणमूल कांग्रेस के संसदीय दल की बैठक भी शुरू हुई।
ममता बनर्जी ने मनमोहन सिंह से मुलाकात करने के बाद सोमवार को यहां कहा कि रेल बजट में यात्री किराया बढ़ाने संबंधी प्रस्ताव वापस लेना प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार है। बनर्जी ने संवाददाताओं से कहा कि यह अच्छी मुलाकात रही, रेल यात्री किराए में वृद्धि वापस लेने और मुकुल रॉय को नया रेल मंत्री बनाने का मुद्दा प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार है। सोमवार को पीएम के साथ हुई बैठक में ममता बनर्जी के साथ टीएमसी नेता मुकुल रॉय भी मौजूद थे।प्रधानमंत्री ने इसके पहले लोकसभा में कहा कि उन्होंने रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी का इस्तीफा राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील के पास भेज दिया है।
बनर्जी, रविवार को राष्ट्रीय राजधानी पहुंचीं और उन्होंने कहा कि किराया वृद्धि से आम आदमी पर बोझ पड़ेगा। बजट में किराया वृद्धि के प्रस्ताव पर बनर्जी के विरोध के कारण रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी को त्यागपत्र देना पड़ा है।
गौर हो कि ममता ने प्रधानमंत्री से त्रिवेदी को रेल मंत्री के पद से बर्खास्त करने को कहा था क्योंकि उन्होंने बुधवार को रेल बजट में यात्री किराए में वृद्धि कर दी थी। ममता चाहती हैं कि त्रिवेदी के स्थान पर मुकुल रॉय को रेल मंत्री बनाया जाए। वहीं, लोकसभा में एनसीटीसी पर संशोधन प्रस्ताव के दौरान ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी सदन से गैर हाजिर रही। कांग्रेस नेताओं के साथ अपनी बातचीत में ममता एनसीटीसी का गठन नहीं करने पर जोर दे चुकी हैं।
First Published: Tuesday, March 20, 2012, 11:19