जनलोकपाल बिल पर संसद में बहस आज - Zee News हिंदी

जनलोकपाल बिल पर संसद में बहस आज

ज़ी न्यूज़ ब्यूरो

नई दिल्ली : समाजसेवी अन्ना हजारे का अनशन खत्म करने के लिए शुक्रवार को लोकसभा में केंद्र सरकार लोकपाल बिल पर नियम 193 के तहत बहस कराएगी. लोकपाल मसले पर कांग्रेस के सांसदों ने नियम 193 के तहत चर्चा कराने का नोटिस लोकसभा अध्यक्ष को दिया. कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस सांसद संजय निरुपम, जगदम्बिका पाल और अनु टंडन ने यह नोटिस लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार को दिया.

इससे पहले संसदीय कार्यमंत्री पवन कुमार बंसल का कहना था कि बहस एक जटिल मामला है. इस पर सभी से विचार-विमर्श के बाद ही चर्चा हो सकेगी. बंसल का कहना है कि संसदीय नियमों के तहत किसी बिल पर सांसद के नोटिस देने पर ही चर्चा हो सकती है. इसलिए आज चर्चा होगी या नहीं, यह तय नहीं है.

समाजसेवी अन्ना हजारे का अनशन समाप्त कराने के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बंपर ऑफर पर सरकार ने काम करना शुरू कर दिया है. अन्ना के जन लोकपाल बिल समेत बाकी मसौदों पर लोकसभा में शुक्रवार को चर्चा हो सकती है. सरकार की तरफ से शुक्रवार को दोनों सदन में निजी सदस्यों के विधेयकों की कार्यवाही को खत्म कर पूरा दिन सरकार के कामकाज के लिए आरक्षित कर लिया गया है.

शनिवार को भी छुट्टी रद्द कर दी गई है.  इस दिन संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही जारी रहेगी. माना जा रहा है कि सरकार अन्ना हजारे के उस आह्वान की वजह से जल्दबाजी में हैं, जिसमें उन्होंने शुक्रवार को ही संसद के दोनों सदनों में जन लोकपाल बिल पर चर्चा करवाने की बात कही है.

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने गुरुवार को लोकसभा में सरकार, अन्ना हजारे, अरुणा रॉय और जयप्रकाश नारायण के लोकपाल विधेयक पर संसद में चर्चा कराने की पेशकश की. अन्ना हजारे ने भी अपनी शर्तों में इस मांग को रखा. इसीलिए सरकार नियम 184 के तहत शुक्रवार को लोकसभा में बहस करा सकती है. सरकार ने कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में विपक्ष से भी इस मसले पर बातचीत कर ली है.

First Published: Friday, August 26, 2011, 11:18

comments powered by Disqus