Last Updated: Wednesday, August 24, 2011, 06:58

सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन में उनके साथ उतरी उनकी सहयोगी किरण बेदी ने बुधवार को कहा कि जनलोकपाल विधेयक से प्रत्येक भारतीय का हित जुड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि और इसे पारित न करने की सरकार के पास कोई वजह नहीं।
किरण बेदी ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि यह प्रत्येक भारतीय के हित से जुड़ा हुआ है, इसे क्यों नहीं पारित होना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमें ईमानदार भारत में रहने और अपने विश्वासों के मुताबिक जीने का अधिकार है.
उन्होंने कहा कि आम आदमी के लिए भ्रष्टाचार प्रमुख मुद्दा बन गया है और सरकार को लोकपाल विधेयक पारित करना चाहिए. लोकपाल से आम आदमी को वही फायदा होगा जो आरटीआई से हुआ है.
पूर्व आईपीएस अधिकारी बेदी ने विधेयक को नागरिक अधिकारपत्र बताते हुए कहा कि हम सरकार से आम आदमी के फायदे के लिए इस विधेयक को पारित करने के लिए कह रहे हैं.
भ्रष्टाचार विरोधी प्रभावी जनलोकपाल विधेयक की मांग पर 74 वर्षीय अन्ना 16 अगस्त से ही अनशन पर हैं.
First Published: Wednesday, August 24, 2011, 12:28