Last Updated: Monday, November 7, 2011, 09:34
अमरावती/नई दिल्ली : टीम अन्ना के प्रमुख सदस्य अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में किसानों द्वारा की जा रही आत्महत्या के पीछे भ्रष्टाचार एक बड़ा कारण है और जनलोकपाल विधेयक परेशान किसानों के लिए एक बड़ी राहत लेकर आएगा।
केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा, इस इलाके में आत्महत्या को रोकने के लिए सरकार द्वारा विशाल धनराशि जारी किए जाने के बाद भी भ्रष्टाचार के कारण यह जरूरतमंद किसानों तक नहीं पहुंच पा रहा है।उन्होंने कहा कि किसान अपने कपास का सही दाम नहीं पा रहे हैं, कीमतों को जानबूझकर कम रखा गया है और यह सब भ्रष्टाचार के कारण हो रहा है।
केजरीवाल ने कहा कि वह यह दावा नहीं कर रहे हैं कि जनलोकपाल विधेयक आने से किसानों की सभी समस्याओं का अंत हो जायेगा, लेकिन यह परेशान किसानों को कुछ राहत देगा। मैं आश्वासन दे सकता हूं कि किसान आत्महत्या नहीं करेंगे। नागपुर की घटना पर केजरीवाल ने आरोप लगाया कि मीडिया कार्यक्रम के बारे में झूठी कहानियां फैला रहा है जबकि यह अच्छे ढंग से संपन्न हो गया था।
टीम अन्ना के महत्वपूर्ण सदस्य अरविंद केजरीवाल ने नागपुर में एक कार्यक्रम के दौरान उनका विरोध करने वालों पर उनके समर्थकों द्वारा किए गए हमले की भर्त्सना करते हुए दिल्ली में सोमवार को कहा कि भ्रष्टाचार का विरोध करने वाले कार्यकर्ताओं को हिंसा में शामिल नहीं होना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से अभियान कमजोर होगा। केजरीवाल ने कहा, जो लोग मेरे खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे वह भी इस आंदोलन का हिस्सा हैं। वह हमारे मित्र हैं। अगर उनका कोई सवाल या सुझाव या शिकायत है तो हम उनसे बात करेंगे।
उन्होंने कहा, हमें उनपर हमला नहीं करना चाहिए। प्रदर्शनकारियों पर हमला करने वाले दोस्तों से भी मेरा आग्रह है कि भविष्य में ऐसा न करें। नागपुर में रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान कुछ लोगों ने केजरीवाल की सरकार विरोधी टिप्पणी का विरोध किया, जिनपर केजरीवाल के समर्थकों ने उनपर हमला किया।
केजरीवाल ने कहा कि इस तरह की हिंसा आंदोलन की मूल भावना और विचारधारा के खिलाफ है और ऐसा करने से आंदोलन कमजोर होगा।
केजरीवाल ने एक बयान में कहा, मैं उन लोगों से माफी मांगता हूं, जिनपर हमला हुआ और उन्हें बातचीत के लिए आने का न्यौता देता हूं। अगर हम आंदोलन में कुछ गलत कर रहे हैं तो मैं उन्हें विश्वास दिलाता हूं कि हम खुद को ठीक करेंगे।
(एजेंसी)
First Published: Monday, November 7, 2011, 15:39