Last Updated: Tuesday, October 9, 2012, 13:13
आगरा : जल, जंगल व जमीन का हक पाने के लिए ग्वालियर से दिल्ली तक की पदयात्रा पर निकले जनसत्याग्रहियों का काफिला उत्तर प्रदेश के आगरा पहुंच गया है। इस बीच, जनसत्याग्रहियों के प्रतिनिधियों की मंगलवार को दिल्ली में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश के साथ दूसरे दौर की बातचीत होगी।
राष्ट्रीय भूमि सुधार नीति, देश के हर नागरिक को आवास व भूमि के न्यायपूर्ण वितरण की मांग को लेकर एकता परिषद के अध्यक्ष पी. वी. राजगोपाल की अगुवाई में दो अक्टूबर को ग्वालियर से जनसत्याग्रह 2012 शुरू हुआ। सत्याग्रहियों की मांगों पर केंद्रीय मंत्री रमेश व सत्याग्रहियों के प्रतिनिधियों के बीच सोमवार को दिल्ली में पहले दौर की वार्ता हो चुकी है। सत्याग्रहियों के प्रतिनिधियों ने अपनी मांगें रखी, वहीं रमेश ने भी मंगलवार को एक सकारात्मक राय बनने की उम्मीद जताई
सत्याग्रहियों के प्रतिनिधि असीम ने फोन पर बताया कि सोमवार को रमेश से हुई उनकी चर्चा सकारात्मक रही थी, मंगलवार को एक बार फिर चर्चा होगी। इस चर्चा और उसके निष्कर्ष के बाद ही आगे की रणनीति बनेगी। राजगोपाल इस चर्चा में शामिल नहीं हुए। वह सत्याग्रहियों के साथ पदयात्रा में ही चल रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 9, 2012, 13:13