Last Updated: Thursday, January 10, 2013, 20:36
नई दिल्ली : सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने गुरुवार को कहा कि सरकार को रेल किराये में बढोत्तरी करनी पड़ी क्योंकि जनसेवाओं को बनाये रखने में धन खर्च होता है। तिवारी ने सोशल नेटवर्किंग साइट ‘ट्विटर’ पर लिखा कि जनसेवाओं का स्तर बरकरार रखने के लिए धन खर्च होता है। यह वित्तीय खर्च सार्वजनिक . निजी भागेदारी के जरिये पूरा करना है।
रेल मंत्री पवन कुमार बंसल ने कल रेल की सभी श्रेणियों में किराये में बढोत्तरी की घोषणा की थी जो 21 जनवरी की मध्यरात्रि से लागू होगी। रेल मंत्री ने यह घोषणा रेल बजट से सिर्फ एक महीने पहले की। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 10, 2013, 20:36