Last Updated: Tuesday, August 27, 2013, 23:24
नई दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मंगलवार को देशवासियों को जन्माष्टमी पर्व की शुभकामनाएं दीं और अपने संदेश में आशा व्यक्त की कि लोग मन, वचन और कर्म में नेकी के रास्ते को अपनाएंगे।
राष्ट्रपति ने कहा, ‘जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर मैं सभी देशवासियों को हृदय से शुभकामनाएं और बधाई देता हूं।’ उन्होंने कहा, ‘इस पवित्र दिन हमें भगवान कृष्ण के संदेश को याद करना चाहिए जो सदियों से मन, वचन और कर्म में नैतिक गुणों तथा नेकी के पथ पर चलने की प्रेरणा देते हैं।’
प्रणब ने अपने शुभकामना संदेश में कहा, ‘भगवान कृष्ण का ‘निष्काम कर्म’ या बिना फल की चिंता किये कर्म करने का संदेश हम सभी को संगठित होकर और निस्वार्थ भाव से अपने देश में शांति, समृद्धि और प्रगति के लिए काम करने को प्रेरित करता रहे, यही आशा है।’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 27, 2013, 23:25