Last Updated: Wednesday, April 4, 2012, 14:05
विशाखापटनम : देश के राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले आगामी चुनाव के संदर्भ में बुधवार को जब रक्षा मंत्री एके एंटनी से पूछा गया कि क्या वह भी उम्मीदवारी की दौड़ में हैं तो उन्होंने कहा कि मेरा दिमाग फिरा नहीं है। मैं एक यथार्थवादी हूं और मैं अपनी सीमाएं जानता हूं।
एंटनी ने कहा कि महात्वाकांक्षा की एक सीमा होती है, यह पागलपन है। उन्होंने जुलाई में होने वाले इस चुनाव की दौड़ से खुद को लगभग अलग करते हुए यह बात कही। दरअसल, राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल का कार्यकाल जुलाई में समाप्त हो रहा है। बहरहाल, प्रतिभा पाटिल के बाद इस पद के लिए किसी का नाम अभी तक सामने नहीं आया है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 4, 2012, 19:54