Last Updated: Wednesday, July 10, 2013, 09:20

अजमेर : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मंगलवार को मशहूर सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर जियारत की। जयपुर जाने के क्रम में वे दरगाह पर पहुंचे। जयपुर में वे मालवीय नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के 8वें दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे।
राजस्थान की दो दिवसीय यात्रा के दौरान राष्ट्रपति भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के पहले दीक्षांत समारोह में भी भाग लेंगे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 10, 2013, 09:20