Last Updated: Wednesday, October 31, 2012, 15:46

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: फिर से कैबिनेट मंत्री बने शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर विवादों में घिर गई है। इस बार थरूर अपनी करतूत से नहीं बल्कि सुनंदा की करतूत से सुर्खियां बन गए हैं। जानकारी के मुताबिक शशि थरूर और उनकी पत्नी सुनंदा पुष्कर सोमवार को त्रिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पहुंचे। दोनों के स्वागत के लिये कांग्रेस कार्यकर्ता भी भारी संख्या में एयरपोर्ट पर मौजूद थे। इस भीड़ के दौरान अचानक ऐसी स्थिति बनी कि सुनंदा ने एक व्यक्ति को थप्पड़ जड़ दिया।
अचानक सुनंदा पुष्कर ने एक व्यक्ति को थप्पड़ मारना शुरु कर दिया। खबरों के मुताबिक ऐसा कहा जा रहा है कि उस व्यक्ति ने उनसे छेड़छाड़ की कोशिश की थी जिससे घबराकर सुनंदा ने चांटा जड़ दिया । लेकिन अभी तक यह साफ नहीं पाया है कि सुनंदा ने थप्पड़ क्यों मारा और जिसे मारा वह व्यक्ति कौन था। बताया यह भी जा रहा है कि उस व्यक्ति ने सुनंदा धरूर से बदसलूकी करने की कोशिश की और उन्होंने गुस्से में आकर थप्पड़ जड़ दिया।
First Published: Tuesday, October 30, 2012, 19:49