जब सोनिया ने मुलायम को कहा "शुक्रिया"

जब सोनिया ने मुलायम को कहा "शुक्रिया"

जब सोनिया ने मुलायम को कहा नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली और राहुल गांधी के लोकसभा क्षेत्र अमेठी में निर्बाध बिजली आपूर्ति कराने के लिए सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव का शुक्रिया अदा किया।

आज सुबह लोकसभा की कार्यवाही कोयला ब्लॉक आवंटन के मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे के चलते स्थगित होने पर सोनिया सदन में मुलायम के पास गईं। उन्होंने उत्तर प्रदेश में सपा सरकार की ओर से बिजली आपूर्ति को लेकर मिले सहयोग के लिए मुलायम का शुक्रिया अदा किया।

उत्तर प्रदेश विद्युत निगम लिमिटेड को मंगलवार को दिये गये आधिकारिक संदेश में कहा गया था कि इन क्षेत्रों के शहरी इलाकों को बिजली कटौती से छूट दी जाएगी और यहां 24 घंटे बिजली आएगी।

सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उसी दिन संसद में मुलायम सिंह यादव से इस संबंध में बात कर यह मुद्दा उठाया था। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 31, 2012, 18:36

comments powered by Disqus