Last Updated: Thursday, October 11, 2012, 13:46

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: कांग्रेस ने इंडिया अंगेस्ट करप्शन के सदस्य शांति भूषण के परिवार पर जमीन खरीदने के मामले में धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है।
कांग्रेस नेता और संसदीय कार्य राज्य मंत्री राजीव शुक्ल ने आरोप लगाया है कि शांति भूषण को हिमाचल प्रदेश में गैर कानूनी तरीके से चाय बागान की जमीन दूसरे काम के लिए दी गई है।
इस मामले में प्रशांत भूषण ने सफाई देते हुए कहा है कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है। उनके मुताबिक हिमाचल सरकार ने नियमों के मुताबिक ही उन्हें जमीन दी है।
हिमाचल प्रदेश के पालमपुर में प्रशांत भूषण की चैरिटेबल संस्था कुमुद भूषण एडुकेशनल सोसाइटी को दी गई जमीन विवाद में है। इसी जमीन पर कुमुद भूषण एडुकेशनल सोसाइटी ने इंस्टीट्यूट खोला है। कांग्रेस का आरोप है कि इस चाय बागान की करीब पौने पांच एकड़ जमीन गैरकानूनी तरीके से कुमुद भूषण एडुकेशनल सोसाइटी को दी गई है।
कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि हिमाचल प्रदेश की बीजेपी सरकार ने 1 जनवरी 2008 से 30 नवंबर 2011 के बीच जमीन इस्तेमाल करने के नियमों में फेरबदल इसलिए किया ताकि प्रशांत भूषण को इसका फायदा पहुंचाया जा सके।
First Published: Thursday, October 11, 2012, 13:46