Last Updated: Saturday, May 26, 2012, 13:39
बालेश्वर (ओड़िशा) : भारत ने आज स्वदेश निर्मित सतह से हवा में मार करने वाली ‘आकाश’ मिसाइल का चांदीपुर के एकीकृत परीक्षण स्थल :आईटीआर: से प्रायोगिक परीक्षण किया। 24 मई के सफल परीक्षण के बाद आकाश का यह दूसरा परीक्षण है।
आकाश मिसाइल परियोजना से जुड़े रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के अधिकारियों ने बताया, ‘परीक्षण नियमित हवाई रक्षा अभ्यासों का हिस्सा है।’ विमान भेदी मिसाइल की प्रौद्योगिकी और संचालन क्षमता को सुदृढ़ करने के लिए रक्षा बलों ने आईटीआर के साजो सामान की मदद से परीक्षण किया। इसी परीक्षण स्थल से 24 मई को आकाश का सफल प्रायोगिक परीक्षण किया गया था। (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 26, 2012, 13:39