जम्मू कश्मीर का भारत में विलय अपरिवर्तनीय और अटल: भागवत

जम्मू कश्मीर का भारत में विलय अपरिवर्तनीय और अटल: भागवत

जम्मू : राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ प्रमुख मोहन राव भागवत ने एक यूरोपीय प्रतिनिधिमंडल को यह कहने के लिए आज जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पर जोरदार हमला बोला कि जम्मू कश्मीर चार मुद्दों पर भारतीय गणराज्य में शामिल हुआ था और उसका विलय नहीं हुआ था। भागवत ने कहा कि जम्मू कश्मीर का भारत में विलय अपरिवर्तनी और अटल है। भागवत ने कहा, जम्मू कश्मीर का बाकी भारत से किसी राज्यारोहण संधि के चलते नहीं हुआ। कश्मीर प्राचीन काल से ही हमारा रहा है। विलय अपरिवर्तनीय और अटल है। उन्होंने यह बात आज शाम यहां परेड ग्राउंड में स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने उमर का नाम लिये बिना उनके उस बयान की आलोचना की जो उन्होंने यूरोपीय प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक में दिया था। उमर ने हाल में आयोजित बैठक में कहा था, जबकि बाकी सभी रियासत भारतीय गणराज्य में शामिल हुई और बाद में उनका विलय हो गया, जम्मू कश्मीर केवल भारतीय गणराज्य में शामिल हुआ था और उसका विलय नहीं हुआ था। इसी के चलते हमारा एक विशेष दर्जा है, हमारा राज्य का अलग ध्वज है और संविधान है। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 30, 2013, 09:00

comments powered by Disqus