Last Updated: Wednesday, October 2, 2013, 20:54

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के केरन सेक्टर में आतंकवादियों के बडे पैमाने पर घुसपैठ के प्रयास में पाकिस्तान के विशेष सैनिकों के शामिल होने का संदेह है। घुसपैठियों के इस प्रयास के खिलाफ सेना के अभियान का नौंवा दिन है और इस दौरान पांच भारतीय सैनिक घायल हुए हैं ।
अभियान 24 सितंबर को शुरू हुआ था । सेना का कहना है कि नियंत्रण रेखा पर विभिन्न बिंदुओं से इस बार बडे पैमाने पर हुए घुसपैठ की कोशिश पिछले प्रयासों के समय नजर आए रूख से बिल्कुल भिन्न है जो इस बात का संकेत है कि पाकिस्तान के कुछ विशेष सैनिक इसमें शामिल हैं। बताया जाता है कि करीब 30-40 आतंकवादी इस घुसपैठ में शामिल हैं।
सेना की 15 वीं कोर के जनरल आफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने कहा कि यह कहना फिलहाल जल्दबाजी होगी कि पाकिस्तानी सेना आतंकवादियों की इस घुसपैठ में शामिल है या नहीं है लेकिन साथ ही उनका यह भी कहना था कि निश्चित ही ऐसे संकेत हैं कि कुछ विशेष सैनिक इसका हिस्सा हैं ।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि अबतक जो अभियान चल रहा है, घुसपैठियों की जो ताकत है तथा कई बिंदुओं से उन्होंने घुसपैठ का जो प्रयास किया है, उनसे संकेत मिलता है कि निश्चित तौर पर वे कुछ विशेष सैनिक हैं। हमने घुसपैठ के पिछले जो प्रयास देखे हैं, यह उनसे बिल्कुल भिन्न है। ’ (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 2, 2013, 20:54