Last Updated: Wednesday, January 9, 2013, 09:27

ज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसी
जम्मू: भारत ने पाकिस्तान से कठोर शब्दों में कहा है कि जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा की मर्यादा को बनाए रखे। सूत्रों के मुताबिक एक हमले में पाकिस्तानी सैनिकों ने मंगलवार को सीमा पारकर भारतीय सीमा में प्रवेश किया और गश्त लगा रहे सेना के एक गश्ती दल पर हमला कर कथित रूप से दो सैनिकों की गला काटकर नृशंस हत्या कर दी।
सूत्रों के मुताबिक इस क्रूर हमले के दौरान पाकिस्तानी सैनिकों ने कथित रूप से दो सैनिकों के सिर काट दिये और उनमें से एक का सिर अपने साथ लेकर चले गये। इस बीच सेना ने भारतीय सैनिकों के मौत की पुष्टि की है लेकिन इस रिपोर्ट पर टिप्पणी नहीं की कि उनके सिर काट दिये गये हैं।
पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा से सटकर हुए इस हमले में पाकिस्तानी सैनिक करीब 100 मीटर तक भारतीय सीमा में घुस आए और गश्ती दल पर हमला कर दिया। उन्होंने दो लांस नायकों हेमराज और सुधाकर सिंह की हत्या करने के अलावा दो अन्य सैनिकों को घायल कर दिया। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि यह घटना सुबह 11.30 बजे हुई।
पाकिस्तानी सैनिकों के भारतीय सरजमीं में घुसकर दो भारतीय सैनिकों की हत्या कर दिये जाने की घटना पर पूर्व सैन्य अधिकारियों ने इस हमले की निंदा की है।
पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीवी मलिक ने कहा है कि यह एक स्तब्ध कर देने वाली घटना है। यह गंभीर घटना है और इसके गंभीर परिणाम होंगे। मुख्य बात यह है कि संघर्ष विराम का कई बार उल्लंघन किया गया है। गौरतलब है कि पूर्व सेना प्रमुख मलिक ने करगिल युद्ध के दौरान सेना का नेतृत्व किया था।
First Published: Wednesday, January 9, 2013, 09:27