जम्मू-कश्मीर में दो आतंकी ढेर - Zee News हिंदी

जम्मू-कश्मीर में दो आतंकी ढेर



श्रीनगर : कश्मीर में गांदरबल जिले के कंगन वन क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने एक भीषण मुठभेड़ में रविवार को दो आतंकियों को मार गिराया। अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से एक आतंकी का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि दूसरे आतंकवादी की तलाश जारी है।

 

अधिकारी ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने यहां 50 किलोमीटर दूर श्रीनगर लेह मार्ग पर स्थित कंगन वन क्षेत्र के चत्तेरगुल में तलाशी अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि अभी तक सिर्फ एक शव बरामद हो पाया है जबकि दूसरे की तलाश जारी है। वहां से एक एके राइफल भी बरामद किया गया है। बहरहाल, आतंकियों के संगठन की शिनाख्त नहीं हो पाई है, लेकिन एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुरूआती जांच के मुताबिक यह दोनों विदेशी थे।

 

गांदरबल के पुलिस अधीक्षक शाहिद मेहराज ने बताया कि मकान में बंधक बनाए गए लोगों ने बताया कि आतंकियों की भाषा वह समझ नहीं पाए थे। शायद, वे अफगान थे या खबर पख्तूनख्वा के थे। (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 9, 2011, 20:50

comments powered by Disqus