Last Updated: Monday, March 12, 2012, 06:52
श्रीनगर: कश्मीर में सोमवार सुबह मध्यम तीव्रता का भूकंप आया। हालांकि वहां से तत्काल किसी के हताहत होने या किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।
आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि उत्तर पश्चिम कश्मीर में सुबह 11 बज कर 36 मिनट पर रिक्टर पैमाने पर 5.6 तीव्रता का भूकंप आया। उन्होंने बताया कि इस भूकंप का केन्द्र पाकिस्तान के कब्जे वाले गिलगिट इलाके में था। अधिकारी ने बताया कि इस भूकंप के कारण तत्काल किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, March 12, 2012, 13:30