Last Updated: Wednesday, November 7, 2012, 00:44
नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर में सरपंचों में घर करते भय के मद्देनजर केंद्रीय पंचायती राज मंत्री वी. किशोर चंद्रदेव ने आज राज्य सरकार के रूख का समर्थन किया कि उनमें से सभी को सुरक्षा देना संभव नहीं है लेकिन कहा कि काम करने के लिए उन्हें शक्ति दी जानी चाहिए । उन्होंने कहा कि इस सिलसिले में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को उन्होंने पत्र लिखा है और इसी उद्देश्य के लिए उन्होंने हाल में अतिरिक्त सचिव को श्रीनगर भेजा था ।
देव ने संवाददाताओं से कहा, मैंने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को पत्र लिखा है । मंत्रालय राज्य सरकार के साथ संपर्क में है । मैं फोन से उन से बात कर रहा हूं । इसके लिए मैंने अपने अतिरिक्त सचिव को भेजा था । वह जम्मू..कश्मीर में पंचायतों और सरपंचों की स्थिति पर सवाल का जवाब दे रहे थे । (एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 7, 2012, 00:44