जम्मू कश्मीर में सुरंग को लेकर भारत गंभीर: एंटनी

जम्मू कश्मीर में सुरंग को लेकर भारत गंभीर: एंटनी

तिरूवनंतपुरम : रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने आज कहा कि जम्मू कश्मीर के सांबा सेक्टर में पाकिस्तानी पक्ष की ओर से बनायी गयी सुरंग का पता लगने के मामले को भारत गंभीरता से ले रहा है।

एंटनी ने कहा, हां, एक सुरंग का पता लगा है। हमने इस मामले को गंभीरता से लिया है। यह बात उन्होंने सांबा सेक्टर में पाकिस्तानी पक्ष की ओर से बनायी गयी 400 मीटर लंबी सुरंग का पता लगने के बारे में पूछने पर कही। उन्होंने एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा कि सुरंग का पता लगने के बाद सीमा के आसपास सामान्य निरीक्षण का काम प्रगति पर है।

उन्होंने कहा, मैं इस मामले पर और प्रतिक्रिया नहीं करना चाहता क्योंकि सीमाई क्षेत्रों में सामान्य निरीक्षण का कार्य जारी है। ऐसा प्रतीत होता है कि यह सुरंग घुसपैठ और तस्करी के लिए खोदी गयी थी। इस सुरंग का पता 28 जुलाई को लगा। बारिश के कारण दो-तीन जगह जमीन धंस गयी थी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, August 4, 2012, 16:40

comments powered by Disqus