जम्मू:फर्जी मुठभेड़ पर सुनवाई स्थगित - Zee News हिंदी

जम्मू:फर्जी मुठभेड़ पर सुनवाई स्थगित

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर हाईकोर्ट ने कथित फर्जी मुठभेड़ मामले में सुनवाई दो हफ्ते के लिए स्थगित कर दी है जिसमें सेना प्रमुख पद के लिए नामांकित जनरल विक्रम सिंह का नाम भी शामिल है । न्यायमूर्ति हसनैन मसूदी ने मामले में दलील देने के लिए महाधिवक्ता इशाक कादरी के उपलब्ध नहीं होने के कारण सुनवाई स्थगित कर दी ।

 

न्यायाधीश ने मामले को दो हफ्ते बाद के लिए सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया जब राज्य सरकार और केंद्र अपनी अपनी दलीलें देंगे । मामले में कल उस समय नया मोड़ आ गया जब याचिकाकर्ता ने उच्च न्यायालय को बताया कि घटना की सचाई पर कोई संदेह नहीं है, लेकिन हमलावर की पहचान पर सवाल हैं ।

 

याचिकाकर्ता के वकील जफर कुरैशी ने आज उस व्यक्ति के शव का डीएनए परीक्षण कराए जाने का आग्रह किया जिसे पाकिस्तानी आतंकवादी मतीन चाचा बताया गया था ।

 

कुरैशी ने कहा, ‘हम यह नहीं कह रहे कि तत्कालीन ब्रिगेडियर सिंह के काफिले पर आतंकी हमला नहीं हुआ । हम उस व्यक्ति की पहचान स्थापित करने के लिए दोबारा जांच कराए जाने का आग्रह कर रहे हैं जिसे हमलावर एवं विदेशी आतंकवादी करार दिया गया था ।’ जनरल सिंह सेना प्रमुख के रूप में 31 मई को जनरल वीके सिंह की जगह लेंगे । (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 17, 2012, 13:50

comments powered by Disqus