जयपाल रेड्डी को बदलने की वजह बताएं PM : भाजपा

जयपाल रेड्डी को बदलने की वजह बताएं PM : भाजपा

जयपाल रेड्डी को बदलने की वजह बताएं PM : भाजपानयी दिल्ली : रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ सरकार के गठजोड़ संबंधी इंडिया अगेंस्ट करप्शन के आरोपों के बाबत भाजपा ने आज प्रधानमंत्री से कहा कि वह इस मामले में बेदाग बाहर आएं और एस जयपाल रेड्डी को पेट्रोलियम मंत्रालय से हटाने की वजह भी बताएं।

अरविंद केजरीवाल और आईएसी के उनके सहयोगियों की ओर से आज जब संवाददाता सम्मेलन किया जा रहा था उस वक्त वरिष्ठ भाजपा नेता जसवंत सिंह ने एक बयान जारी किया। दिलचस्प तो यह है कि संवाददाता सम्मेलन में केजरीवाल की ओर से रेड्डी के प्रभार में बदलाव और इसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज की कथित भूमिका से जुड़े जो सवाल उठाए गए, ठीक वही सवाल सिंह ने भी उठाए। सिंह ने बयान में कहा, ‘पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय में मंत्री को क्यों बदला गया? क्या मंत्रालय में किसी तरह की गड़बड़ी थी जिसकी वजह से मनमोहन सिंह को यह बदलाव करने पर मजबूर होना पड़ा? या फिर जयपाल रेड्डी एक ‘उपयुक्त मंत्री’ नहीं लगे या फिर यह इस बात एक और उदाहरण है कि राष्ट्र हित पर अब कॉरपोरेट हित हावी हो रहा है?’

भाजपा नेता ने कहा कि रेड्डी के प्रभार में बदलाव से यह नहीं समझा जा सकता कि यह कदम मंत्रालय की अधिक कार्यकुशलता के लिए या भारत के नागरिकों के कल्याण अथवा राष्ट्रहित में उठाया गया है। गौरतलब है कि रविवार को हुए मंत्रिमंडलीय फेरबदल में रेड्डी को पेट्रोलियम मंत्रालय से हटाकर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री बना दिया गया। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 31, 2012, 23:31

comments powered by Disqus