'जयपुर साहित्‍य समारोह में नहीं आएंगे रुश्दी' - Zee News हिंदी

'जयपुर साहित्‍य समारोह में नहीं आएंगे रुश्दी'

ज़ी न्यूज ब्यूरो

जयपुर : जयपुर साहित्य समारोह से पहले ही विवादों में घिरे लेखक सलमान रुश्दी अब भारत नहीं आएंगे। उनका यहां 20 जनवरी को आने का कार्यक्रम रद्द हो गया है। वे यहां तीन सत्रों में अपने शहर, सपने, किताब और अंग्रेजी की बदली तस्वीर पर चर्चा करने वाले थे।

 

जयपुर साहित्य उत्सव के प्रवक्ता इम्तियाज ने कहा कि तय कार्यक्रम के अनुसार सलमान रुश्दी 20 जनवरी को साहित्य उत्सव में शिरकत नहीं करेंगे। उन्होंने रुश्दी के नहीं आने के बारे में यह कहते हुए टिप्पणी करने से इंकार कर दिया कि मुझे केवल इतनी जानकारी है कि सलमान रुश्दी 20 जनवरी को जयपुर नहीं आ रहे हैं। जब उनसे पूछा गया कि सलमान रूश्दी कब आएंगे तो उन्होंने कहा मुझे इसकी भी जानकारी नहीं है कि आएंगे या नहीं आएंगे या आएंगे तो कब आएंगे।

 

दूसरी ओर जयपुर साहित्य उत्सव से जुडे़ एक सूत्र ने सलमान रुश्दी के जयपुर नहीं आने का कारण पूछे जाने पर कहा, ‘आपको तो मालूम ही है कि सलमान रुश्दी को लेकर हल्ला हो रहा है।’ राजस्थान के मुस्लिम संगठनों ने जयपुर साहित्य उत्सव में विवादास्पद लेखक सलमान रुश्दी के आने की सूचना मिलने के बाद सरकार पर इस मांग को लेकर दबाव बनाना शुरू कर दिया था कि रुश्दी के जयपुर आने पर रोक लगाई जाए। राजस्थान के नौ मुस्लिम संगठनों ने गत सप्ताह साझा संवाददाता सम्मेलन कर सरकार से सलमान रुश्दी की जयपुर यात्रा पर रोक लगाने की मांग की अन्यथा आगामी शुक्रवार को जौहरी बाजार स्थित जामा मस्जिद में नमाज के बाद धरना शुरू करने की घोषणा की थी।

 

मालूम हो कि विवादास्पद लेखक सलमान रुश्दी की प्रस्तावित भारत यात्रा को लेकर मुस्लिम उलेमा समेत तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं ने विरोध के स्वर तेज कर दिए थे। इन नेताओं ने सरकार से रुश्दी का वीजा रद्द करने की मांग उठाई थी। सियासी दलों के नेताओं का कहना था कि यूपी चुनाव के पहले उनके भारत आने से माहौल खराब हो सकता है। एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक हाल ही में कांग्रेस वर्किंग कमेटी में शामिल मुस्लिम नेता राशिद मसूद ने ने कहा है कि यूपी चुनाव को देखते हुए सलमान रुश्दी के आने से भावनाएं भड़क सकती हैं इसलिए जयपुर के कार्यक्रम को रद्द कर देना चाहिए।

First Published: Wednesday, January 18, 2012, 12:14

comments powered by Disqus