Last Updated: Friday, September 21, 2012, 10:58

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : तृणमूल कांग्रेस के यूपीए गठबंधन से बाहर होने की बात तय होने के बीच केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल की संभवना काफी बढ़ गई है। अब जबकि तृणमूल कांग्रेस आधिकारिक रूप से शुक्रवार को यूपीए सरकार से नाता तोड़ लेगी, कांग्रेस रेल मंत्रालय को अपने पास रख सकती है।
कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश रेल मंत्रालय का कार्यभार संभाल सकते हैं। तृणमूल कांग्रेस के मुकुल राय के आज इस्तीफा देने के बाद रेल मंत्रालय का पद खाली हो जाएगा।
कांग्रेस सू़त्र मंत्रिमंडल में व्यापक फेदबदल की बात कह रहे हैं और यह अगले सप्ताह संभव है। पार्टी सू़त्रों ने कहा कि सरकार और पार्टी संगठन में फेदरबदल एक साथ संभव है। ऐसी संभावना है कि कुछ मंत्रियों को पार्टी के कामकाज में लगाया जाएगा। कुछ मंत्रियों को 2014 के लोकसभा चुनाव की तैयारी के सिलसिले में पार्टी में भेजा जा सकता है।
तृणमूल के मंत्रियों के इस्तीफा सौंपने के बाद रेल मंत्रालय कांग्रेस अपने पास रख सकती है। वहीं, रेल मंत्री मुकुल रॉय के पद छोड़ने के बाद रेलवे की चालू परियोजनाओं को लेकर और खासकर पश्चिम बंगाल में अनिश्चितता की स्थिति बन जाएगी।
कांग्रेस के सूत्रों के यकीन करें तो मौजूदा समय में ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश के अगला रेल मंत्री बनाए जाने की पूरी संभावना है। यदि रमेश को रेल मंत्रालय का कार्यभार सौंपा जाएगा तो मुकुल राय के बाद इस साल तीसरी बार रेल मंत्रालय में फेरबदल होगा। गौर हो कि मार्च महीने में दिनेश त्रिवेदी के बाद मुकुल राय को इस मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
First Published: Friday, September 21, 2012, 10:58