Last Updated: Tuesday, November 8, 2011, 12:58
बेंगलूर : एक स्थानीय अदालत ने तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता को 22 नवंबर को अपने सामने पेश होने का आदेश दिया है। मुख्यमंत्री जयललिता के खिलाफ 66 करोड़ रुपये की आय से अधिक संपत्ति का मामला चल रहा है, जिसमें उनका बयान दर्ज किया जाना है।
जयललिता ने मंगलवार की कार्रवाई स्थगित करने का आग्रह किया था, जिसे न्यायमूर्ति बीएम मल्लिकाजरुनय्या ने स्वीकार करते हुए सुनवाई की अगली तारीख 22 नवंबर तय की है। न्यायाधीश ने जयललिता को अदालत के सामने पेश होने का आदेश दिया।
अदालत में आज मामले के तीन अन्य आरोपी शशिकला नटराजन, डी सुधाकरण और इल्लावरासी भी मौजूद थे। सुप्रीम कोर्ट ने द्रमुक महासचिव के अन्बाझगन की याचिका पर इस मामले की सुनवाई बेंगलूर स्थानांतरित कर दी है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 9, 2011, 10:32