Last Updated: Tuesday, January 1, 2013, 12:34

चेन्नई: तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने कुछ ठोस कदम उठाने का ऐलान किया है। एक बयान में जयललिता ने बलात्कारियों को कानून के जरिए रासायनिक तरीके से नपुंसक बनाने की मांग की है।
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने बलात्कार को लेकर सख्त सजा के प्रावधान की पैरवी करते हुए कहा है कि उनकी सरकार केंद्र से कानून में जरूरी बदलावों का आग्रह करेगी ताकि ऐसे अपराधों में शामिल लोगों को मृत्युदंड की और रसायन का इस्तेमाल कर नपुंसक बनाने की सजा दी जा सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार से आग्रह किया जाएगा कि बलात्कार के मामलों में शामिल लोगों को मौत और रसायन का इस्तेमाल कर नपुंसक बनाने की सजा देने के लिए कानूनों में संशोधन किया जाए। उन्होंने कहा कि राज्य में गुंडा एक्ट को संशोधित करने और त्वरित महिला अदालतें स्थापित करने के लिए कदम उठाएं जाएंगे।
जयललिता ने कहा कि सभी सरकारी इमारतों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे ताकि महिलाओं को परेशान करने वालों की पहचान हो सके। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 1, 2013, 12:34