जयललिता भी बोलीं, चिदंबरम को हटाओ

जयललिता भी बोलीं, चिदंबरम को हटाओ

जयललिता भी बोलीं, चिदंबरम को हटाओचेन्नई : तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता ने आज गृहमंत्री पी. चिदंबरम के इस्तीफे या उन्हें पद से हटाये जाने की मांग की और कहा कि उनका पद पर बने रहना ‘लोकतंत्र पर धब्बा’ होगा। मद्रास हाईकोर्ट द्वारा एक चुनाव याचिका पर चिदंबरम की अर्जी खारिज किए जाने के मद्देनजर यह मांग की गई।

जयललिता ने कहा कि चुनाव अनियमितताओं का सामना कर रहे चिदंबरम को इस्तीफा दे देना चाहिए और यदि वह ऐसा करने में नाकाम रहते हैं तो प्रधानमंत्री को उन्हें कैबिनेट से हटा देना चाहिए। ‘चिदंबरम को मामले का सामना करना चाहिए’ संबंधी अदालत के आदेश का हवाला देते हुए जयललिता ने कहा, ‘चिदंबरम का गृहमंत्री पद पर बने रहना भारतीय लोकतंत्र पर एक धब्बा होगा।’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘इस मुद्दे पर अन्नाद्रमुक का रूख यह है कि चिदंबरम ने छल से चुनाव जीता।’ उन्होंने मद्रास हाईकोर्ट की मदुरै पीठ के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए एक बयान में यह बात कही। पीठ ने 2009 के लोकसभा चुनाव में उनके निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज करने से इनकार कर दिया है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 7, 2012, 15:26

comments powered by Disqus