Last Updated: Monday, August 5, 2013, 16:05

चेन्नई : अन्नाद्रमुक सुप्रीमो और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने खाद्य सुरक्षा विधेयक को लेकर द्रमुक पर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि इस पार्टी के प्रमुख एम करूणानिधि इस मामले पर राज्य के साथ ‘विश्वासघात’ कर रहे हैं। अपने मुख्य प्रतिद्वंद्वी पर निशाना साधते हुए जया ने आज कहा कि करूणानिधि अपनी बेटी कनिमोई के राज्यसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद से शायद गरीबों को भूल गए हैं।
कनिमोई कांग्रेस के सहयोग से चुनी गई हैं और संभवत: जया इसी की ओर इशारा कर रही थीं। जयललिता ने एक बयान में कहा कि इसी साल मार्च में श्रीलंकाई तमिलों के मद्दे पर संप्रग सरकार से समर्थन वापस लेते समय करूणानिधि ने कांग्रेस नीत गठबंधन को बाहर से भी समर्थन देने की संभावना को भी खारिज किया था।
उन्होंने याद दिलाया कि करूणानिधि ने पिछले महीने कहा था कि खाद्य सुरक्षा अध्यादेश के खूबियों और खामियों दोनों को देखना चाहिए तथा द्रमुक सांसद संसद में चर्चा के दौरान अपने विचार रखेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि खबरों के अनुसार मई महीने में जब इस विधेयक को लोकसभा में पेश किया गया तो द्रमुक संसदीय दल के नेता टी आर बालू ने इसका विरोध किया। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 5, 2013, 16:05