Last Updated: Saturday, March 17, 2012, 07:21
लखनऊ : उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) की ओर से फिल्म अभिनेत्री जया बच्चन ने शनिवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की मौजूदगी में नामांकन दाखिल किया। जया बच्चन ने सपा के छठे उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के अलावा सपा प्रमुख मुलायम सिंह के भाई शिवपाल सिंह यादव और पार्टी के वरिष्ठ नेता अम्बिका चौधरी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि जया के नामांकन दाखिल करने से पहले सपा के पांच उम्मीदवारों ब्रजभूषण तिवारी, नरेश अग्रवाल, किरनमय नंदा, मुन्नवर सलीम और दर्शन सिंह यादव ने शुक्रवार को ही अपना नामांकन दाखिल किया था। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में 224 सीटें जीतकर आई सपा छह उम्मीदवारों को राज्यसभा में भेज सकती है।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, March 17, 2012, 12:51