जया ने हिंदी विरोधी आंदोलन पर कार्टून हटाने की मांग की

जया ने हिंदी विरोधी आंदोलन पर कार्टून हटाने की मांग की

जया ने हिंदी विरोधी आंदोलन पर कार्टून हटाने की मांग कीचेन्नई: तमिलों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली एनसीईआरटी की किताबों में हिंदी विरोधी आंदोलन पर छपे कार्टून की आलोचना करते हुए मुख्यमंत्री जयललिता ने आज इसे हटाने की मांग की ।

उन्होंने बयान जारी कर कहा, ‘द्रविड़ आंदोलन की जानकारी छात्रों को उस जमाने के फोटोग्राफ के माध्यम से दी जानी चाहिए थी क्योंकि वे इस उद्देश्य के लिए सबसे अच्छे माध्यम हैं न कि इसकी जगह कार्टून ऐसा होना चाहिए था जिसमें बताया गया हो कि तमिल छात्रों को हिंदी पढ़ने की जरूरत नहीं और उन्हें अंग्रेजी आती नहीं । इससे तमिल लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं ।’

उन्होंने कहा कि यह भी स्वीकार्य नहीं है कि तमिल छात्रों ने हिंदी का विरोध किया जिससे हिंसा हुई । उन्होंने कहा कि द्रविड़ आंदोलन के नेता सी एन अन्नादुरई ने कहा था कि तमिल न तो किसी अन्य का विरोध करते हैं और न ही चाहते हैं कि अन्य उनके खिलाफ हों ।

उन्होंने मांग की कि इससे कार्टून के प्रकाशन न केवल हिंदी विरोधी आंदोलन को नीचा दिखाया गया बल्कि इससे अन्नादुरई एवं परियार जैसे नेताओं का अपमान भी हुआ । आंदोलन की तीव्रता एवं महत्व बताने के लिए प्रकाशित कार्टून में विरोधाभासी बातें हैं । (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 13, 2012, 15:38

comments powered by Disqus