जरदारी की सुरक्षा में NSG के शार्पशूटर - Zee News हिंदी

जरदारी की सुरक्षा में NSG के शार्पशूटर

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की इस रविवार हो रही भारत यात्रा के दौरान एनएसजी के शार्पशूटर तथा दिल्ली पुलिस के कर्मचारी उनकी सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे। जरदारी अजमेर जाने के क्रम में राजधानी से गुजरेंगे। वह अजमेर में सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर जियारत करेंगे।

 

राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के साथ 40 सदस्यीय शिष्टमंडल भी होगा। शिष्टमंडल में राष्ट्रपति के परिजन, वरिष्ठ अधिकारी और मीडियाकर्मी शामिल होंगे। इसमें एक मंत्री के भी शामिल होने की खबर है जिनके नाम का खुलासा नहीं किया गया है। हालांकि विश्वस्त सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान के गृहमंत्री रहमान मलिक जरदारी के साथ हो सकते हैं।

 

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस के कर्मचारी तथा एनएसजी के शार्पशूटरों को जरदारी व उनके शिष्टमंडल की सुरक्षा में तैनात किया गया है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जरदारी के अजमेर रवाना होने से पूर्व उनके सम्मान में भोज का आयोजन करेंगे।

First Published: Thursday, April 5, 2012, 11:37

comments powered by Disqus