Last Updated: Wednesday, April 4, 2012, 14:56
नई दिल्ली : भाजपा ने आज कहा कि भारत की निजी यात्रा पर आ रहे पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली ज़रदारी से सरकार को दो टूक शब्दों में कह देना चाहिए कि जब तक उनका देश आतंकवाद को प्रायोजित करता रहेगा तब तक उसके साथ सामान्य और सार्थक बातचीत नहीं होगी।
पार्टी प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने यहां कहा कि ज़रदारी की निजी भारत यात्रा का हम स्वागत करते हैं। लेकिन उनके देश द्वारा आतंकवाद को प्रायोजित किया जाना भारत के लिए चिंता की बात बनी हुई है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से उन्होंने कहा कि रविवार को भारत आ रहे ज़रदारी से जब दोपहर के भोज पर उनकी मुलाकात हो तो उनसे साफ साफ कह देना चाहिए कि पाकिस्तान से जब तक भारत के विरूद्ध आतंकवाद प्रायोजित होता है उसके साथ सामान्य एवं सार्थक बात नहीं की जा सकती है।
प्रसाद ने कहा, सबसे बड़ा सवाल पाकिस्तान की सेना के एक वर्ग द्वारा भारत के विरूद्ध आतंकवाद को प्रायोजित किया जाना है। मुंबई के आतंकी हमले और उसकी साजिश में शामिल अजमल कसाब और डेविड कोलमैन हेडली दोनों ने पाकिस्तानी सेना के उस वर्ग का नाम लिया है जिसने इन दोनों को संरक्षण दिया। उन्होंने कहा कि इसी तरह लश्कर-ए-तैयबा का संस्थापक हाफिज़ सईद भी पाकिस्तान में खुलेआम भारत के विरूद्ध ज़हर उगलता फिर रहा है और पड़ोसी देश का शासन उसके विरूद्ध कुछ नहीं कर रहा है।
भारत के विरूद्ध आतंकी गतिविधियों में लिप्त तत्वों के विरूद्ध कार्रवाई में पाकिस्तान शासन द्वारा सहयोग नहीं करने संबंधी गृह मंत्री पी चिदंबरम के बयान पर भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि उसमें सिर्फ हताशा झलकती है, जबकि उन्हें चाहिए यह था कि वह पाकिस्तान पर दबाव बनाने की दृढ़ता दिखाते।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 4, 2012, 20:27