Last Updated: Thursday, September 20, 2012, 16:17

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने गुरुवार को कहा कि जरूरत पड़ने पर हम नए मित्र बनाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि यूपीए सरकार स्थिरता पर संदेह नहीं करें। पहले भी दोस्त थे, अब भी दोस्त हैं। वित्त मंत्री ने यह भी संकेत दिया कि गठबंधन के बाहर भी उन्हें कई पार्टियों का समर्थन हासिल है।
तृणमूल कांग्रेस के मंत्रियों के इस्तीफा देने से एक दिन पूर्व गुरुवार को केंद्र सरकार ने दोहराया कि उसकी स्थिरता खतरे में नहीं है और वह नए सहयोगियों को अपनाने के लिए तैयार है। केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम ने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के पास पर्याप्त सहयोगी हैं। उन्होंने कहा कि आज हमारे पास पर्याप्त सहयोगी हैं, कल भी पर्याप्त सहयोगी थे और इसलिए हमें अपनी स्थिरता पर संदेह का कोई कारण नजर नहीं आता और यदि हमें नए सहयोगियों को अपनाना पड़े तो हमें ऐसा क्यों नहीं करना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि डीजल मूल्य वृद्धि, बहु-ब्रांड खुदरा कारोबार में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की अनुमति दिए जाने और रसोई गैस सिलेंडरों पर कोटा लागू करने के केंद्र सरकार के फैसलों के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस के 19 सांसदों ने संप्रग से अलग होने का फैसला लिया है।
First Published: Thursday, September 20, 2012, 16:17